
बीकानेर पुलिस की ओर से आज अल सुबह से एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में एरिया डोमिनेशन के तहत बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में 10 पुलिस टीमों में 150 पुलिसकर्मियों ने शहर में अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की है. बीकानेर पुलिस ने आईजी हेमन्त कुमार शर्मा के निर्देश पर वांछित अपराधियों की तलाश व मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन में छापेमारी की है. जिसमें गंगाशहर क्षेत्र में CO पार्थ शर्मा, SHO परमेश्वर सुथार की टीम ने मंगलम अपार्टमेंट, सदर थाना इलाके के भुट्टों का बास में CO विशाल जांगिड, SHO दिगपाल सिंह व SHO गोविंद सिंह की टीम ने और JNVC व नया शहर थाना पुलिस ने CO श्रवण दर्शन संत की अगुवाई में जम्भेश्वर नगर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने संदिग्ध क्षेत्रों को घेरकर 2 वांछित आरोपियों को दबोचा है. साथ ही 4 NDPS मामलों के अलावा 4 अन्य सक्रिय बदमाशों को भी डिटेन किया गया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस के इस ताबड़तोड़ अभियान में कई बदमाशों की धरपकड़ की संभावना है. जिस पर पुलिस की ओर से जल्द खुलासा किया जाएगा.
