बीकानेर में छठ पूजा उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. देवीकुण्ड सागर परिसर में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गई. चार दिवसीय पूजन उत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को छठ पूजन किया गया. निर्जल उपवास के दौरान शाम को व्रत महिलाओं ने तालाब के पानी में खड़े होकर अस्त होते सूर्य का पूजन किया. सागर स्थित तालाब में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. महिलाओं ने विविध पूजन सामग्री से पूजा-अर्चना कर अस्त होते सूर्य को अघ्र्य देकर पूजन किया और संतान की दीर्घायु और घर-परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान बच्चों और युवाओं ने आतिशबाजी की. कल मंगलवार को सुबह छठ पूजन उत्सव की पूर्णाहुति होगी.
