बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बने प्रमोद जैन भाया को स्पीकर वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक पद की शपथ दिलाई, इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा में विधायकों की संख्या 200 हो गई, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री व हिण्डोली विधायक अशोक चांदना सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायक भी उपस्थित रहे, राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस का आधिकारिक संख्या बल 66 से बढ़कर 67 हो गया, बता दें कि 14 नवंबर को आए अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में प्रमोद जैन भाया ने 15,594 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. जबकि, BJP के मोरपाल सुमन और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
