बीकानेर से सांसद रहे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेन्द्र देओल आज कह गए दुनिया को अलविदा, बीकानेर सांसद रहते उन्होंने ऐतिहासिक सूरसागर, रविन्द्र रंगमंच, बीकानेर में विश्वविद्यालय के लिए किया काम, उनके तत्कालीन निजी सचिव (2004 से 2009 तक) रहे रवि कुमार व्यास ने साझा की यादें, कहा – उन्हें हमेशा रहा मलाल कि वे कोटगेट रेलवे फाटक की समस्या का नहीं करवाए पाए समाधान, एलीवेटेड रोड़ थी उनकी मंशा, मिलनसार और दिल के साफ इंसानियत थे धर्मेन्द्र, रवि कुमार व्यास ने कहा – यह उनके लिए निजी क्षति भी, वे हमेशा कहते थे – एक-दूसरे इंसान के काम आना ही सबसे बड़ा रिश्ता.
