
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को बीकानेर में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के नए जिलों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने लोक लुभावन के चक्कर में बिना सोचे समझे जिले बढ़ा दिए. जबकि बुनियादी सुविधाओं व जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाना चाहिए था. लोक लुभावनी घोषणाओं को छोड़कर तकनीकि के जमाने में नई तकनीक की बात करनी चाहिए. जिससे आमजन को लाभ मिले. नए जिलों व संभाग की समीक्षा को लेकर भी उन्होंने अपनी बात कही. पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के नए जिलों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर दिए अमर्यादित बयान पर कहा कि विचार अलग हो सकते हैं लेकिन हमेशा मर्यादा में रहकर ही बयानबाजी करनी चाहिए.