
2 vehicles seized along with 50 stolen motorcycles in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस की ओर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोटगेट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर में लगातार चोरी हो रहे दुपहिया वाहनों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए कोटगेट पुलिस ने चोरी हुई 50 मोटरसाईकिलों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है.
कार्यवाही की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कोटगेट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हदां निवासी दो मोटरसाइकिल चोरों जिसमें लक्षमण राम और भंवर लाल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है. इनसे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.


एसपी गौतम ने बताया कि पिछले दिनों भी कोटगेट पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिलें सहित चोरों को पकड़ा था आज भी एक गैंग को पकड़ा है. दोनों कार्रवाईयों में कांस्टेबल श्रीराम की अहम भूमिका रही है. एसपी ने बताया कि इन चोरों ने शहर सहित ग्रामीण इलाकों से बाइकें चुराई है, चोरी की गई बाइकों की डिटेल सार्वजनिक की जाएगी, ताकि संबंधित मालिक यहां पहुंचकर अपनी चोरी हुई बाइक को ले सकें.