
2024 Bharat Ratna Pandit Madan Mohan Malaviya Pragya Samman to Acharya Dixit
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राष्ट्रवादी विद्वानों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय सारस्वत परिषद के तत्वाधान में 10 नवम्बर को वाराणसी के बीएचयू में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में
इस वर्ष का शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय प्रज्ञा सम्मान MGSU कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित को दिया जाएगा. यह संस्था का सर्वोच्च सम्मान है. कार्यक्रम का आयोजन वैदिक विज्ञान केन्द्र के व्याख्यान कक्ष में किया गया है. इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले देश के 30 अग्रणी विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में संस्था के राष्ट्रीय संयोजक प्रो.विवेकानंद तिवारी का पत्र प्राप्त हो गया है. इस सम्मान की सूचना से शैक्षणिक जगत और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई और लोगों ने बधाइयाँ दी.