
4 miscreants who used to commit theft in deserted fields and villages were caught
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाये गए विशेष अभियान में पहले ही दिन छतरगढ़ थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सांदू व खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल लावा की अगुवाई में पुलिस ने सर्दी के मौसम में सुनसान खेतों व गाँव-ढाणियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को दबोचा है.
छतरगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 मोटरसाइकिल चोर दंतौर थाना के चक 2 NGWM निवासी संदीप, रावला थाना के चक 8 PSD (बी) निवासी पवन व सीताराम सहित खाजूवाला थाना के चक 13 केवाईडी निवासी कालूराम को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से मामले में पूछताछ और पड़ताल करने में जुटी है. इन बदमाशों में चोरी की मोटरसाइकिल जब्त करने के साथ अन्य चोरियां खुलने की संभावना जताई जा रही है. कार्रवाई में छतरगढ़ एसएचओ भजनलाल के साथ एएसआई गोविंद सिंह, हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल रविंद्र कुमार व सुनील कुमार की अहम भूमिका रही.