
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में बीती 13 जुलाई को हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने अब एक और गिरफ्तारी करते हुए विजय कुमार बंसल को दबोचा है. विजय बंसल पहले से गिरफ्तार आरोपी रोहित बंसल का पिता है. उसे उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. मामले में अब तक पुलिस ने इन पिता-पुत्र सहित चार को पकड़ा है. वहीं एक तथाकथित तांत्रिक कर्मवीर सहित दो जने फरार है. गिरफ्तार आरोपियों में से अरुण ओझा व रोहित बंसल को रिमांड पर लिया गया है तो वहीं महिला आरोपी प्रिया सिसोदिया को जेल भेज दिया गया है.

मामले पर विस्तृत जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि बुजुर्ग दम्पति गोपाल वर्मा और निर्मला वर्मा की हत्या के मामले में अब उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद निवासी विजय कुमार बंसल को गिरफ्तार किया गया है. पहले से गिरफ्तार रोहित बंसल का पिता विजय बंसल भी हत्या के समय इस गैंग में शामिल था. बुजुर्ग दंपति की हत्या के बाद लूटे गए जेवर और नगदी लेकर फरार होने वालों में विजय बंसल भी शामिल था. पुलिस अभी इस मामले में कर्मवीर व सुमित की तलाश कर रही है. कर्मवीर हत्याकांड में शामिल महिला आरोपी प्रिया सिसोदिया का पिता है. उसी की भूमिका इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा संदिग्ध मानी जा रही है. उसी ने स्वयं को तांत्रिक बताते हुए वर्मा दम्पति से संपर्क बनाकर रखा था.

पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने के लिए ये सभी आरोपी सुनियोजित तरीके से दम्पति के घर पहुंचे थे. यूपी से आए लोगों ने अपनी कार को श्रीडूंगरगढ़ में ही खड़ा कर दिया था. वहां ईशु नामक एक शख्स को खड़ा कर दिया था. उससे कार की लोकेशन मंगवाई. बीकानेर से एक कार किराए पर करके लोकेशन के आधार पर इशु के पास पहुंच गए. जहां से गाजियाबाद भाग निकले.

