
5% increase in honorarium of contract teachers
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – (तीर्थराज बरसलपुर) राजस्थान सरकार ने महात्मा गाँधी विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों के 1 वर्ष की संतोषप्रद सेवा पूर्ण करने पर वेतन में 5% वृद्धि का आदेश जारी किया है. बीकानेर में माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी किया है जिसमें Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के अन्तर्गत नियुक्त सहायक अध्यापक लेवल-प्रथम तथा सहायक अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी / विज्ञान-गणित) के मानदेय में 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. यह मानदेय वृद्धि संविदा पर नियुक्त सहायक अध्यापक लेवल-प्रथम व सहायक अध्यापक लेवल-द्वितीय अंग्रेजी, गणित / विज्ञान, जिनकी कार्य समीक्षा उपरान्त एक वर्ष की सन्तोषप्रद सेवा पूर्ण होने पर, उक्त नियम के नियम 13 (1) में वर्णितानुसार मासिक एकमुश्त पारिश्रमिक में 5 प्रतिशत वृद्धि (अगले सौ रूपये तक पूर्णाकित करते हुए) किये जाने की स्वीकृति एतद् द्वारा प्रदान की गई हैं.