
63rd District Level Educational Conference of Rajasthan Teachers Association Progressive
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 63 वां जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन पेंशनर समाज भवन, पुराने कोष कार्यालय के सामने, कचहरी परिसर में दिनांक 25 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर 2024 को होगा. सम्मेलन के मुख्य अतिथि और शिक्षाविदों को निमंत्रण दिया जा चुका है. यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम दिन शिक्षा में गुणात्मक सुधार और नवाचार पर शिक्षक और शिक्षार्थी विषय पर चर्चा होगी, इसमें शिक्षा में किस तरह से नवाचार करें जिससे कि शिक्षा रोजगार अनुमुखी एवं छात्र का सर्वांगीण विकास कैसे हो साथ ही सरकारी विद्यालयों की और भी अभिभावकों का ध्यान आकर्षक हो ,सरकारी विद्यालयों में उच्च क्वालिटी के शिक्षक उपलब्ध हैं.