
75th District Level Forest Festival in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – 75वां जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार प्रातः10 बजे से बीछवाल स्थित मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में होगा. कार्यक्रम ‘हरियालो राजस्थान’ थीम पर मनाया जाएगा. चिकित्सा एवं जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया.