
78th Independence Day at Madrasa Dabistan Jami in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के मदरसा दबिस्ताने जामी में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में हाजी आसिक हुसैनसाब ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद सभी ने राष्ट्रीगान गाया और मदरसे के छात्र-छत्राओं ने देशभक्ति गीतों पर कई परस्तुति दी. मदरसे के छात्र-छात्राओं ने एक कलाम पड़ा मुल्क में बामे तरकी पे हो जम्हुरी निज़ाम मेरे मोला तू इसे प्यार का पैकर करदे हर गाड़ी एहले वतन शाद और आबाद ईहे हर मुसीबत से हर एक रंज से आज़ाद रहे.
मदरसा सदर मास्टर अब्दुल सतार साब ने 15 अगस्त के बारे में बच्चों को बताया. कार्यक्रम में हाफ़िज़ नईमुदीन जामी ने एक रुबाई पढ़ी. तक़दूस हिन्द का जाने ना देंगे किसी को भी यहाँ आने ना देंगे, तिरंगा ही रहेगा शाद अब तो किसी झंडे को लहराने न देंगे. मदरसा सचिव अलीमुदिन जामी ने बताया कि कार्यक्रम में सलीमुदिन जामी, समीर भियानी दमामियां सामुदायिक विकास संस्था के अध्यक्ष बरकत अली ख़ान भियानी मदरसा सदस्य मास्टर लतीफ़ अहमद धोदा , बरकत अली धोडा, हसन खींची , निसार राणा , दिलशाद अहमद , अजमल हुसैन भियानी एकेडमी के संस्थापक अफ़रीदी भियानी , मसीहूसिन जामी, वासिमुदिन जामी , कालीमुदिन जामी ,नज़ीबूदीन जामी , हाफ़िज़ मोहम्मद अकरम राजा , मदरसा पेरा टीचर मोहम्मद जुबेर आज़ाद, मोहम्मद ज़फ़र , अंजुमन , मक़सूद अहमद सुलेमानी आदि गडमान्य लोग मौजूद रहे और हुसैन जामी और आतिफ़ जामी ने आगंतुगो का आभार प्रकट किया और इरशाद अहमद ने बच्चों को मिठाई वितरण की.