बीकानेर जिले के खाजूवाला में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्री गोपाल कृष्ण गौशाला समिति चक एक पीएचएम 5 केवाइडी के स्थापना दिवस एवं नंदीशाला के उदघाटन समारोह के उपलक्ष में 07 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा जिसे लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. समिति के सदस्य रामकुमार तेतरवाल और मुकेश भादू ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास बाल संत भोले बाबा द्वारा कथा वाचन किया जाएगा. धार्मिक माहौल से सराबोर क्षेत्र में होने वाली श्रीमद भागवत कथा के आयोजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. आयोजन स्थल पर विभिन्न कार्य अंतिम चरण में हैं. कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ मैदान को समतल करने में जुटे हैं ताकि कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आरामदायक व्यवस्था हो सके. आयोजन समिति ने पंडाल निर्माण के लिए कार्य तेज कर दिया है. साथ ही श्रोताओं के बैठने की पर्याप्त और सुविधाजनक व्यवस्था की जा रही है. पंडाल में ध्वनि प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए तकनीकी टीम लगातार काम कर रही है ताकि कथा के दौरान आवाज साफ़ और स्पष्ट सुनाई दे. इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था को आकर्षक बनाने के लिए सजावटी लाइटों की फिटिंग की जा रही है.

