बीकानेर के बंगला नगर निवासी पूनम चंद प्रजापत के बेटे पंकज की शादी 25 नवम्बर की थी. घर में मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था और पूनम चंद परिवार जनों के साथ बेटे के विवाह की ख़ुशी में अपने घर के आँगन में नाच रहे थे. घर में खुशियों का माहौल था अचानक नाचते-नाचते अचानक पूनम चंद की तबीयत ख़राब हुई. घर वाले और पड़ोसी उन्हें लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे. जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में मौजूद उनकी दोनों बेटियां अंजू और राजू बेसुध होकर गिर पड़ी घर में कोहराम मच गया.
