कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में पकड़ने के बाद किया गया था डिपोर्ट, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर लाए गए अनमोल बिश्नोई के अलावा पंजाब के 2 अन्य लोग, राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने एयरपोर्ट से अनमोल बिश्नोई को किया गिरफ्तार, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में किया गया पेश, जहां NIA ने 15 दिन की हिरासत में देने के लिए कहा, जिस कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया, बता दें कि अनमोल बिश्नोई 2022 से फरार था और जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले गैंगस्टर नेटवर्क के सिलसिले में पकड़ा जाने वाला 19वाँ आरोपी है, अनमोल बिश्नोई 10 लाख का इनामी बदमाश है, जो सिद्धू मूसेवाला मर्डर, सलमान खान फायरिंग केस सहित कई हाई-प्रोफाइल केस में आरोपी है. (तीर्थराज बरसलपुर)
