बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी के किनारे मिला अज्ञात शव, ट्रेन की चपेट में आने से बीती रात हुई युवक की मौत, जोड़बीड़ भैरूजी मंदिर रोड़ के पास की है घटना, सूचना पर पुलिस व ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सोयब, मो जुनैद ख़ान व राजकुमार खड़गावत की टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँचे, गंगाशहर पुलिस थाना की जाँच व निगरानी में शव को मुआयना करवाकर पीबीएम अस्पताल मोर्चरी मोर्चरी में रखवाया, पुलिस अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त में जुटी.
