बीकानेर प्रवास पर कल आ रहे केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार प्रात 7:20 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री मेघवाल प्रातः 8:30 बजे सर्किट हाउस में ‘टूर द थार’ कार्यक्रम के संबंध में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे. केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल की पहल पर 23 नवंबर को नौरंगदेसर से ‘टूर द थार’ की शुरुआत होगी. इसमें देश भर के साइकिल धावक भाग लेंगे. प्रेस कांफ्रेंस के पश्चात केंद्रीय मंत्री मेघवाल अनूपगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 8 बजे बीकानेर आएंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री मेघवाल यहां विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात रात्रि 10:30 बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
