नीतीश कुमार के 10वें शपथ ग्रहण ने बिहार की राजनीति में नया अध्याय खोल दिया-बीजेपी गठबंधन के मजबूत संकेत, दो डिप्टी सीएम, 26 मंत्रियों में नए और पुराने चेहरों का संतुलन, सिर्फ एक मुस्लिम प्रतिनिधि जमा खान की एंट्री, चिराग का मंच पर आशीर्वाद लेना और पूरे समारोह में एनडीए की एकजुट तस्वीर…अब नजर इस नई टीम की दिशा और जनता की उम्मीदों पर है.
