बीकानेर जिले में नहीं थम रहा आगजनी का सिलसिला, ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन सामने आ रही घटनाएं, अब नोखा क्षेत्र में जसरासर के मुंदड़ गांव से आई आगजनी की खबर, खेत में बनी किसान रामचंद्र नाई की ढाणी में अचानक लगी आग, देखते ही देखते फैली आग ने पूरी ढाणी को किया राख, घर का पूरा सामान जला, साथ ही फसल बेचकर रखी एक लाख 12 हजार रुपये की नकदी, दो सोने की ठूसी, दो चांदी के कड़ला, दो आंवला पाजेब, दो मंगलसूत्र, सहित अन्य कीमती आभूषण, अनाज सहित सामान भी आग में जलकर राख, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता प्रदान करने की मांग की.
