बीकानेर जिले में कोलायत क्षेत्र के गिराजसर गांव में ग्रामीणों का धरना, तीन दिन पहले दी भाभटसर गांव के पास हुए हादसे में घायल दूसरे भाई की मौत के बाद बढ़ा विवाद, गिराजसर निवासी कालूराम भील की हुई थी हादसे में मौत, साथ में घायल हुआ दूसरे छोटे भाई गौरी शंकर भील ने भी तोड़ा दम, मृतकों के पिता हनुमान राम भील ने नागौर में जायल तहसील के धनाणा निवासी मनफुल जाट पुत्र नारायण राम पर लगाया आरोप, आरोपी हनुमान राम भील के ही खेत पर बंटाई पर करता है खेती, रुपयों के लेनदेन को लेकर मामूली कहासुनी की भी बात आ रही सामने, गिराजसर अस्पताल के सामने मृतकों के परिजनों व क्षेत्रीय ग्रामीणों का धरना, आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग, बज्जू थाना पुलिस मौके पर.

