बीकानेर जिले के नापासर कस्बे की है घटना, शुक्रवार रात मुख्य बाजार में चावलों की पराली से भरे एक ओवरलोड ट्रेलर में अचानक लग गई आग, गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय के पास हुआ हादसा, ओवरलोड होने की वजह से बिजली की तारों को छू गया ट्रेलर, शॉर्ट सर्किट से भभक उठी पराली, देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप, सूचना पर थानाधिकारी सुषमा शेखावत पुलिस दल के साथ पहुंचीं मौके पर, तुरंत दमकल ने आकर आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा होते-होते टला, स्थानीय लोगों ने कहा – मुख्य बाजार से इस तरह के ओवरलोड ट्रेलर निकलना बेहद जोखिमपूर्ण, लगाई जाए पाबंदी.
