बीकानेर में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में UTB नर्सिंगकर्मी बैठे धरने पर, अधीशेष रहे कार्मिकों को समायोजित करने की है मांग, अनिश्चितकालीन धरने के जरिए जता रहे विरोध, पूर्व प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी पर लगाए कई आरोप, अधीशेष UTB नर्सिंगकर्मी में से नियमों को ताक पर रखकर अपने चहेतों व धांधली कर लगाया जबकि योग्य को किया गया दरकिनार, अब UTB नर्सिंगकर्मियों ने कहा – हमारी छिनी गई नौकरी वापस लेने तक करेंगे संघर्ष
