बॉलीवुड के दिग्गज स्टार और बीकानेर से सांसद रहे धर्मेन्द्र देओल का आज हो गया निधन, बीकानेर में उनके सुपर फैन में से एक प्रीतम सुथार हुए गमगीन, धर्मेन्द्र के निधन को बताया बड़ी क्षति, धर्मेन्द्र के नाम पर अपने स्टूडियो और कलर लैब प्रतिष्ठान का रखा था नाम, मंदिर बनाकर पूजा भी की थी, आज धर्मेन्द्र को श्रद्धाजंलि के लिए बंदे रखे गए प्रतिष्ठान, अभी एक महीने पहले ही मुलाकात करके आए थे प्रीतम, इस दौरान एक मंत्रोचार का वीडियो हुआ था वायरल, जब भी प्रीतम धर्मेन्द्र से मिलने जाते थे तो उनके पसंदीदा बीकानेर भुजिया और बेला शरबत लेकर जाते, धर्मेन्द्र से मिलने बीकानेर से साइकिल पर 1300 किलोमीटर का सफर तय कर जाने के दौरान भी प्रीतम रहे थे चर्चा में, धर्मेन्द्र के फैन प्रीतम के देओल परिवार से थे पारिवारिक जैसे रिश्ते.
