बीकानेर में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की ओर से सांसद सेवा केन्द्र में रखी गई श्रद्धाजंलि सभा, फिल्म अभिनेता व पूर्व बीकानेर सांसद धर्मेन्द्र को श्रद्धासुमन किये अर्पित, केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने धर्मेन्द्र को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा – उनकी बातें बीकानेरवासियों के मन में, पूरे परिवार से है अच्छा जुड़ाव, भाजपा से जुड़े हेमामालिनी, सन्नी देओल भी सांसद रहे, मेघवाल ने कर्नाटक में कांग्रेस में उपजे मौजूदा हालात को लेकर भी कहा – यह उनकी पार्टी का मामला, लेकिन वहां कांग्रेस का शासन ठीक नहीं, अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण करने को लेकर कहा – रामराज्य की भावना को लेकर आगे बढ़ रही सरकार, इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने निर्वाचन विभाग द्वारा करवाए जा रहे एसआईआर को लेकर किये गए सवालों पर भी रखी बात.
