बीकानेर जिले में लूणकरणसर क्षेत्र के महाजन की गौशाला की है घटना, जहां पशुओं के लिए रखे सूखे चारे के ढेर में अचानक लगी आग, देखते ही देखते पूरे चारे में फैली आग, गौशाला कार्मिकों व स्थानीय लोगों ने लोडर की सहायता से आग बुझाने का किया प्रयास, गौशाला में मौजूद पशुओं की निकाला सुरक्षित, फिलहाल स्थिति काबू में, सूचना के बाद पहुंची महाजन थाना पुलिस सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद, आग लगने के कारणों का नहीं लगा अब तक कोई सुराग
