बीकानेर इन दिनों गंदगी, टूटी सड़कें, बदहाल सफाई व्यवस्था, गड्ढों को लेकर है चर्चा में, सामाजिक संगठनों की ओर से कई बार प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए करवाया गया अवगत लेकिन हालात जस के तस, बीकानेर के स्थानीय नागरिक ने पार्कों की बदहाली को लेकर लगाई गुहार, कहा – हे बीकानेर शहर के माननीयों, आप साइकिल चलवाओ, ट्रेन चलवाओ पर पार्को की स्थिति तो सुधारो, मोदी जी ने जिम भी लगवाए थे कि इंडिया फिट रहे यहाँ तो जिम ही फिट नहीं, स्थानीय लोगों का जनप्रतिनिधियों पर भी गुस्सा, ध्यान देने की लगातार लगा रहे गुहार, आमजन कह रहा – जोधपुर, उदयपुर, कोटा जैसे शहरों से कब हो सकेगा बीकानेर का “कंपैरिजन”.
