बीकानेर में किसान-मजदूर संगठनों की ओर से देश में लागू 4 लेबर कोर्ट को लेकर विरोध-प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पर किसान-मजदूर संघर्ष समिति की अगुवाई में जुटे किसान-मजदूर संगठन, 21 नवंबर को केन्द्र सरकार द्वारा जारी किये गए लेबर कोर्ट के आदेशों को लेकर किया जा रहा विरोध, संघर्ष समिति के संयोजक वाईके शर्मा ने कहा – ये 4 लेबर कोर्ट मजदूर की कमर तोड़ने वाले, पहले भी केन्द्र सरकार किसानों के लिए लाई थी काले कानून, अब मजदूरों को कॉर्पोरेट के हाथों में देने की हो रही कोशिश, जिससे मजदूरों के अस्तित्व पर संकट, जब तक यह आदेश सरकार नहीं लेती वापस, जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन, इस दौरान प्रदर्शन में एटक, सीटू, इंटक, बैंक, बीमा, अखिल भारतीय किसान सभा, बीएसएनएल, रोड़वेज रिटायर्ड एसोसिएशन, राजस्थान किसान सभा, एसकेएम, खेत व मजदूर यूनियन, RMSRU संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
