राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. नई प्रदेश कार्यकारिणी की जारी सूची में बीकानेर से चार नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीकानेर के वरिष्ठ नेता व पूर्व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा अपूर्वा सिंह को मंत्री, दशरथ सिंह को प्रवक्ता और अविनाश जोशी को प्रदेश आईटी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बीकानेर संभाग के भी 4 नेताओं को इस कार्यकारिणी में शामिल किया गया है जिसमें श्रीगंगानगर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पाल टीटी को भी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि हनुमानगढ़ से कैलाश मेघवाल को महामंत्री, विजेन्द्र पूनिया को प्रकोष्ठ प्रभारी और चुरू से पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. नई कार्यकारिणी में बीकानेर जिले व संभाग के नेताओं की नियुक्ति से स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा जारी इस सूची में विभिन्न जिलों से उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं.

