बीकानेर शहर के खेल जगत के लिए यह एक अत्यंत गौरवशाली क्षण है. तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित एशियन सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए बीकानेर के दो होनहार पावरलिफ्टर्स, राहुल जोशी और रुकसाना बानो का चयन भारतीय सीनियर टीम में किया गया है. जिसमें राहुल जोशी 105 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. रुकसाना बानो: +84 किलोग्राम भार वर्ग में चुनौती पेश करेंगी.
1 से 10 दिसंबर तक चलेगा मुकाबला, 15 देशों के खिलाड़ियों से होगी टक्कर
राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चैंपियनशिप । से 10 दिसंबर 2025 तक तुर्की के इस्तांबुल स्थित होटल इसेर डायमंड एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी. इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर बीकानेर के ये दोनों खिलाड़ी भारत का तिरंगा बुलंद करेंगे. आशीष ओझा ने बताया कि इस चैंपियनशिप का स्तर बेहद ऊंचा होगा, जिसमें लगभग 15 देशों के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता में मंगोलिया, ओमान, ताइवान, लेबनान, ईरान, कजाकिस्तान, सीरिया, रुस, यूएई, उज्बेकिस्तान, फिलिपींस, जापान और मलेशिया जैसे देशों के पावरलिफ्टर्स हिस्सा लेंगे.
बीकानेर के इन दोनों खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन होने पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, आयोजन सचिव विनोद साहू, सचिव देवेंद्र साहू और कोषाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और जीत की कामना की है. बीकानेर शहर के खेल जगत के लिए यह एक अत्यंत गौरवशाली क्षण है. तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित एशियन सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए बीकानेर के दो होनहार पावरलिफ्टर्स, रुकसाना बानो और राहुल जोशी का चयन भारतीय सीनियर टीम में किया गया है.
