‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत बीकानेर जिले में महिला कल्याण मंडल द्वारा आयोजित किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम, बाल विवाह के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों, ग्रामीण समुदायों और अन्य संस्थानों में जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम व शपथ समारोह आयोजित, बीकानेर जिले में खारा, बिछवाल, जलालसर सहित गांवों में सावर्जनिक स्थानों पर हुए कार्यक्रम, ग्रामीणों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 व बाल विवाह के दुष्परिणामों की दी गई जानकारी, संस्थान के जिला समन्वयक अमित कुमार ने दी जानकारी, कहा – अभियान के तहत में स्कूलों, धार्मिक स्थलों, विवाह संबंधी सेवाएं प्रदान करने वाले पेशेवरों और पंचायतों व नगर पालिका वार्डों पर किया जा रहा विशेष ध्यान केंद्रित, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन की ओर से 250 से भी अधिक सहयोगी संगठन देश के 451 जिलों में बाल विवाह के खात्मे के लिए कर रहे जमीन पर काम, इस अवसर पर अलका स्वामी, हेमन्त आच्गर्य, दलीप व संस्था टीम से बाबूलाल इनखिया, पिंकी जनागल व ग्रामीण मौजूद रहे.
