बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में चलती पिकअप गाड़ी में लगी आग, मूंगफली के चारे से भरी पिकअप देखते ही देखते आग की लपटों से घिरी, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से पानी का टैंकर लाकर बुझाई आग, गनीमत रही नहीं हुई कोई जनहानि, चारा जलने के साथ पिकअप गाड़ी में भी हुआ नुकसान, गंगापुरा के पास की है घटना, स्थानीय लोगों ने कहा – फायर ब्रिगेड की कमी हर बार आती है सामने, प्रशासन दे ध्यान
