
City BJP District President Vijay Acharya on budget
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, एवं नए भारत को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का रोड मैप है.
आचार्य ने नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते हुए इस लोक कल्याणकारी विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया. आचार्य ने कहा इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और आम आदमी पर फोकस किया गया है ये मोदी की गारंटी का बजट है. बीकानेर शहर भाजपा जिला मंत्री, मिडिया संयोजक मनीष सोनी ने जानकारी दी.