
CPR training to RAC soldiers
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – जयपुर में चैनपुरा स्थित महात्मा गांधी हॉस्पिटल द्वारा RAC जवानों के लिए CPR ट्रेनिंग का आयोजन रखा गया. जिसमें डेमो हॉफ बॉडी पे बेसिक सीपीआर प्रशिक्षण मॉडल किया गया. इस दौरान 4th RAC व 13th RAC के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर कमाण्डेंट 4th RAC व 13th RAC जेल सुरक्षा रजनीश पूनिया ने कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग आगे भी चलती रहेगी और जवानों को अस्पताल में भेज कर भी हम यह ट्रेनिंग दिलवाएंगे.