बीकानेर प्रवास पर आए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा द्वारा कल गुरुवार दोपहर 12 से सायं 6 बजे तक लूणकरणसर विधानसभा तथा बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत रिडमलसर पुरोहितान (सागर) के ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई की जाएगी. इस दौरान वे विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग के सहायक निदेशक ने बीकानेर के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान उपस्थित रहने के लिए पत्र लिखा गया है.
विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
खाद्य मंत्री गोदारा गुरुवार प्रातः 10:30 बजे रिडमलसर पुरोहितान (सागर) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21 लाख रुपए की लागत से बने तीन कक्षा-कक्षों तथा 20 लाख रुपए की लागत के टीन शेड और चौक कार्य का लोकार्पण करेंगे. वहीं सायं 6.30 बजे ग्राम पंचायत के आगे से होते हुए कुम्हारों के मोहल्ले से होते हुए बाईपास तक 56 लाख 69 हजार रूपए की लागत के डामरीकरण सड़क का लोकार्पण करेंगे.
