बीकानेर जिले में कोलायत के बज्जू क्षेत्र की है घटना, पाबूसर पश्चिम गांव के रूपाराम मेघवाल की ढाणी में लगी अचानक आग, कई बरसों से खेत में ही ढाणी बनाकर रह रहा था रूपाराम का पूरा परिवार, अचानक झोंपड़े और छप्पर में लगी आग में सबकुछ जलकर हुआ राख, आग की लपटें देख आस पास के ग्रामीण पहुंचे, पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी ढाणी जलकर हो गई राख, आगजनी में करीब 16 क्विंटल ग्वार, गेहूं, मोठ, मूंगफली, बाजरी सहित अनाज, एक किलो चांदी व 4 तोला सोने के गहने भी जले, इसके अलावा घर का पूरा सामान भी जलकर हुआ राख, परिवार के पास सिर्फ पहने हुए कपड़े बचे, खुले आसमान के नीचे आया परिवार, बज्जू थाना पुलिस को दी गई आगजनी की सूचना, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को मदद की लगाई गुहार. (तीर्थराज बरसलपुर)
