बीकानेर पुलिस का शहर के कैफे में अवैध गतिविधियों की शिकायत पर एक्शन, कोटगेट थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में चार्ली कैफे पर पुलिस ने की छापेमारी, सीओ सिटी अनुज डाल भी मौके पर, कैफे में बना रखे थे प्राइवेट केबिन, केबिन में लगा रखा था बैड, अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर पहले भी पुलिस ने किया था आगाह, कार्रवाई में सात लोगों को राउंडअप कर की जा रही पूछताछ, साथ ही मौके पर मिली लड़कियों से भी हो रही पूछताछ, सीओ सिटी अनुज डाल ने बीकानेर के सभी कैफे संचालकों को किया आगाह, इस तरह के बंद प्राइवेट केबिन खुद हटा लें कैपे संचालक, नियम विरूद्ध स्ट्रक्चर और अनैतिक गतिविधियों पर जारी रहेगी कार्रवाई.
#बीकानेर#पुलिस#छापा#छापेमारी#कैफे#चार्ली#bikanernews#bikaner#PoliceRaid#PoliceAction#bikanerpoliceBikaner PoliceIgp BikanerRajasthan Police
