सूरतगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में राजकीय चिकित्सालय गंगानगर की मेडिकल टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जगदीप सिंह मांगट ने किया तथा प्राचार्य डॉ. कमलजीत सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रक्तदान प्रेरक विमला कसवां (ऐलनाबाद) रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व एवं उससे जुड़े लाभों की जानकारी दी. एनसीसी, एनएसएस व रोवर-रेंजर विद्यार्थियों सहित प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई. शिविर में कुल 41 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसका उपयोग जरूरतमंद रोगियों के लिए किया जाएगा. संयोजक चंद्रकला व पारुल भटेजा ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया.

