बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 5 हजार रुपये के इनामी हत्या के आरोपी जगदीश जाट को देशनोक पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा है. बीकानेर पुलिस की ओर से एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा गंभीर मामलों में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. जिसमें देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत की टीम की ओर से बीते 30 नंवबर को दर्ज एक हत्या के मामले में इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि दर्ज मुकदमे के अनुसार परिवादी के भाई अशोक का हत्या के मुख्य आरोपी जगदीश की बहिन के साथ प्रेम प्रसंग था. जिसमें रंजिश को लेकर मुख्य आरोपी जगदीश अपनी बहिन के साथ मिलकर अपने सहयोगियों द्वारा परिवादी के भाई अशोक का अपहरण कर उसके साथ गंभीर मारपीट कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से आरोपी मुख्य आरोपी जगदीश पुत्र केशुराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर लगातार फरार था. जो हरियाणा, पंजाब, दिल्ली इत्यादि राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों मे फरारी काट रहा था. जिस पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित था. देशनोक थाना की टीम द्वारा तकनीकी सहयोग व अथक प्रयासों से आरोपी जगदीश को दिल्ली शहर से दस्तयाब कर बाद पूछताछ की गई. जिसके बाद गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी जगदीश जाट से गहन अनुसंधान व पूछताछ कर रही है. कार्रवाई में देशनोक थाना के कानिस्टेब दिनेश की मुख्य भूमिका रही.
