बीकानेर जिले के लूणकरणसर क्षेत्र में एक बाइक और स्विफ्ट कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बाइक सड़क के नीचे जा गिरी और कार का शीशा भी टूट गया. इस दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा NH 62 पर उदाना फांटा के पास 264 RD पर हुआ है. सूचना के बाद हरियासर टोल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल बाइक सवार को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
