बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में किसानों को कृषि कुओं पर दी जाने वाली 24 घंटे सिंगल फेज बिजली आपूर्ति को 2 दिन से बंद कर दी गई है, जिससे किसान आक्रोशित है. लिखमादेसर के किसानों ने कॉमरेड मुकेश ज्याणी के नेतृत्व में बिजली कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. कॉमरेड मुकेश ज्याणी ने कहा कि 2017 में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानो ने आंदोलन के दम पर 24 घंटे सिंगल फेज बिजली का आंदोलन जीता था, जिससे अब तक 24 घंटे सिंगल फेज बिजली सप्लाई हो रही थी लेकिन गत 2 दिन से बिजली विभाग ने आपूर्ति बंद कर दी जिससे किसानो ने काफी आक्रोश है, खेतों में रहने वाले लाखों किसान, मजदूर, विद्यार्थी, महिलाएं सिंगल फेज बिजली आपूर्ति ठप्प होने से परेशान है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसान वापस सड़कों पर आता देर नहीं करेगा. इस दौरान गिरधारी गोदारा, रामप्रताप तरड, राजेश जाट ने कहा कि बुधवार को लिखमादेसर गांव के जीएसएस में किसान अपनी बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे और आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे. बिजली कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के दौरान रामलाल जाट, सत्तू मेघवाल, इंद्राज सिद्ध, काननाथ मंडा, नारायणनाथ, भागू जाट, श्याम गोदारा सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे.
