बीकानेर के व्यवसायी सुखदेव चायल के घर पर फायरिंग करने के मामले में बीकानेर पुलिस को SP कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस टीम RST व DST ने एक आरोपी विक्की को धर दबोचा है. पूरी कार्रवाई में CI संदीप विश्नोई और ASI दीपक यादव की अहम भूमिका रही है. मामले को लेकर बीकानेर SP कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा है कि मामले में टीम वर्क के जरिए यह सफलता मिली है. पुलिस जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी. बता दें कि गैंगस्टर रोहित गोदारा और हरि बॉक्सर दोनों की ओर से बीकानेर के व्यवसायी सुखदेव चायल को धमकी देकर रंगदारी मांगने का पूरा मामला है, जिसमें चेतावनी देने के लिए घर पर फायरिंग करवाई गई थी.

