बीकानेर में रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित ‘कुम्हार समाज प्रतिभा सम्मान समारोह-2025’ शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. श्री कुम्हार महासभा अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर ने बताया की प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की लगभग 543 मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रतिभाएं किसी समाज की असली पूंजी होती हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीक और आधुनिक शिक्षा के साथ जुड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।तथा संस्कारित समाज का निर्माण करना हम सब की जिम्मेदारी है.

कुरीतियों को त्यागने का लिया संकल्प:
प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि फिजूलखर्ची और पुरानी रूढ़ियों को छोड़कर हमें अपना ध्यान बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर केंद्रित करना चाहिए. विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार ने कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया.

इन गणमान्य अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह:
समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जेठानंद व्यास, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, चम्पा लाल गेधर त्रिलोक चंद गेधर किशन सँवाल ने अपने विचार व्यक्त किए. सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कुम्हार समाज की एकजुटता और प्रगति की सराहना की. इस अवसर पर समाज के अधिकारीगणों ने समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया जिनमें मुख्य रूप से आईएस देव किशन गेधर आरपीएस अनिल प्रजापत सीओ सिटी अनुज डाल सीआई इंद्र कुमार मारवाल महिला थाना अधिकारी सविता डाल महिला थाना अधिकारी विशु गेधर एक्सई ऐन धर्मेंद्र गेधर अधीक्षण अभियंता राजेश वर्मा डॉ बजरंग टाक डॉ अशोक सोखल रोशन लाल तलफ़ियार डॉ राज कुमार कुमावत सत्यनारायण खटोड भारत भूटिया अनीता देवी कोलायत संस्थान अध्यक्ष नेनूराम गेधर माना राम मंगलाव भंवर लाल नागा सहित अनेकों अधिकारी के साथ सुरपुरा सरपंच प्रतिनिधि बनवारी सोखल, कानासर ढाणी सरपंच भगवानराम चांदोरा,सरपंच बाधनू मालाराम जी नागा गजनेर सरपंच प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश गेदर,गोविंदसर सरपंच सताराम जी लखेसर, सूरधना सरपंच प्रतिनिधि श्रवण कुमार मंगलाव, जिला परिषद सदस्य इंदिरा देवी, जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेदर, पंचायत समिति सदस्य किशोर संवाल , पार्षद माणकलाल माहार, पार्षद सुनील गेधर,गोपाल प्रजापत पार्षद श्रीडूंगरगढ़ सहित हजारों सामाजिक बंधु उपस्थित रहे.

सम्मान पाकर खिले प्रतिभाओं के चेहरे:
समारोह के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं, खेल जगत में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और नवनियुक्त सरकारी सेवाओं में चयनित युवाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए.

सामाजिक एकजुटता का संदेश:
कार्यक्रम के अंत में संरक्षक अशोक प्रजापत और अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कुम्हार समाज अब शिक्षा और सामाजिक सुधार की नई राह पर चल पड़ा है. कार्यक्रम का सफल संचालन स्थानीय प्रतिनिधियों और समाज के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.

