बीकानेर पुलिस ने एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई में मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने बंगला नगर क्षेत्र से 2.30 क्विंटल डोडा-पोस्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 19 लाख रुपए की नकदी भी जब्त की है. थानाधिकारी विजेन्द्र सिला ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि बंगला नगर में चूंगी चौकी के पास रहने वाला रतीराम जाट मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त था. पुलिस ने उसके मकान पर दबिश दी, जहां तलाशी के दौरान मौके से 2.30 क्विंटल डोडा-पोस्त और 19 लाख रुपए नकद मिले. पुलिस ने बताया, यह रकम आरोपी ने डोडा-पोस्त की बिक्री और नया माल खरीदने के लिए रखी थी. पुलिस ने आरोपी रतीराम उर्फ रतिया जाट के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी रतीराम मूल रूप से लूणकरणसर के शुभलाई गांव का निवासी है, जो बीकानेर के बंगला नगर में रहकर डोडा-पोस्त का अवैध कारोबार चला रहा था. गंगाशहर एसएचओ परमेश्वर सुथार को मामले की जांच सौंपी गई है. पुलिस मामले की गहराई से जांच-पड़ताल में जुटी है.
