बीकानेर रेंज आईजी हेमंत कुमार शर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ, हथियार व वांछित व संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. अपराध एव सतर्कता सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार भदौरिया और रेंज स्पेशल टीम प्रभारी संदीप पूनियां के सुपरविजन में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक (डीजल लॉरी) सहित एक जने को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाश डीजल के टैंकर में अवैध शराब भरकर ले जा रहे थे. जिसमें 322 पेटी शराब (252 पेटी रॉयल स्टेज व्हीसकी, 70 पेटी बियर केन) सहित जब्त किया गया है. जिसमें जब्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत 40 लाख और ट्रक सहित अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये है. गिरफ्तार आरोपी सुरेश पुत्र छगनाराम जाति मेघवाल उम्र 26 साल निवासी रामसरिया तहसील बायतु जिला बाडमेर राजस्थान का रहने वाला है. कार्रवाई में रेंज स्पेशल टीम के हैड कानि. दुर्गादत, कानि. देवीलाल, कानि. आत्माराम व कानि. सुखजोत की अहम भूमिका रही. पुलिस ने बताया कि मामले में गहनता से जांच-पड़ताल एवं पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अवैध शराब की तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा.


