बीकानेर पुलिस ने नई पहल करते हुए उरमूल ज्योति नेत्र संस्थान के सहयोग से लगाया नेत्र जांच शिविर, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पारवा टोल प्लाजा पर नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में ड्राइवरों को शिविर स्थल पर नेत्र जांच कर दवा और चश्मे उपलब्ध करवाए गए, आंखों में बीमारी की गंभीर समस्या वाले वाहन चालकों को डॉक्टरों ने अलग से उपचार का दिया परामर्श, पुलिस जवानों ने टोल नाके पर भारी और छोटे वाहन चालकों को बुलाकर शिविर में जांचे करवाई, इस दौरान नोखा थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी, सीआई अरविंद भारद्वाज ने आसपास निवास करने वाले ग्रामीणों को यातायात नियम और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी, सीओ जरनैल सिंह सहित पुलिस के जवान रहे मौके पर मौजूद.
