
Bikaner Police-BSF action against drugs
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर रेंज पुलिस लगातार नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर तस्करों और नशाखोरों की कमर तोड़ रही है. खुद डीजीपी ने रेंज के श्रीगंगानगर एसपी के नेतृत्व में हुई कार्यवाही को सराहा है. नशे के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के तहत भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. जिसमें अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में 4 किलो हेरोइन पकड़ी है. इस हेरोइन की खेप का बाजार मूल्य करीब 20 करोड़ रूपये है. यह कार्यवाही अनूपगढ़ के 33 एपीडी गांव में की गई.
बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ और रेंज की स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सुबह अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में भारत-पाक् सीमा पर गांव-33, एपीडी की रोही में 4 किलो हेरोइन पकड़ी है. जो आधा-आधा किलो के चार और एक-एक किलो के दो पैकेट में थी. इस जब्त हेरोइन की खेप की अन्तराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 करोड़ रुपए कीमत आंकी है. हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान के 237 आर गांव के आसपास के क्षेत्र से ड्रोन की सहायता से भारत में ड्रॉप किए जाने की संभावना है. इस मामले को अनूपगढ़ थाना पुलिस ने 453/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर जांच की जा रही है. इस कार्यवाही में अनूपगढ़ थाने के कानि. अवतार की अहम भूमिका रही है.
आईजी पासवान ने बताया कि इस वर्ष बीकानेर रेंज में अब तक हेरोइन, स्मैक की तस्तकरी के कुल 256 प्रकरण दर्ज कर 344 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही 50.954 किलोग्राम हैरोइन और स्मैक जब्त भी की जा चुकी है. जिसमें बीकानेर में 22 प्रकरण दर्ज हुए, इसमें 27 लोगों को गिरफ्तार कर 454 ग्राम मात्रा जब्त की गई. इसी तरह श्रीगंगानगर जिले में 83 मामले दर्ज हुए 113 लोग पकड़े और 19.60 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया. हनुमानगढ़ में 92 मामल दर्ज, 123 लोग गिरफ्तार, 2.60 किलोग्राम जब्त, अनूपगढ़ में 60 प्रकरण दर्ज्, 81 लोग पकड़े और 28.30 किलोग्राम जब्त किए गए है.
रेंज आईजी पासवान ने कहा कि भारत-पाक अन्तराष्ट्रीय सीमा पर रेंज के तीन जिले बीकानेर, अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर की कुल 396 किमी सीमा लगती है. पिछले कुछ समय से लगातार यहां पाकिस्तान से ड्रॉन ड्रॉपिंग के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है. जिसे देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. बीकानेर रेंज कार्यालय में स्पेशल टीम का गठन कर इस तरह की घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. बीकानेर रेंज पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए कोरडोन और सर्च ऑपरेशन की जा रही है. वहीं स्पेशल टीम के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम और विजिलेंस रेंज ऑफिस बीकानेर द्वारा मौके पर ही कैम्प किया जा रहा है.