
Arjunram Meghwal Hardeep Singh Puri meeting
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर अब तेल एवं गैस की संभावनाओं के चलते नए आयाम स्थापित करने की ओर बढ़ने जा रहा है. लंबे समय से सरकार द्वारा बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में टेस्टिंग कार्य किया जा रहा है. जिसके सकारात्मक परिणामों के बाद अब संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि यहां बड़ा तेल एवं गैस भंडार मिल सकता है. इसके अलावा बीकानेर सिरेमिक हब बनने की ओर भी अग्रसर है. केन्द्रीय मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल लगातार इसके लिए प्रयासरत हैं.
शनिवार को अर्जुनराम मेघवाल ने दिल्ली दिल्ली हवाईअड्डे पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की और बीकानेर में तेल और गैस की संभावनाओं व सिरेमिक उद्योगों के विकास पर व्यापक चर्चा की. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी मेघवाल को जल्द इस ओर कार्य करने की बात कही है. इस पर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि इस पहल से क्षेत्र की आर्थिक उन्नति होगी एवं रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.