
Case of rape by keeping her in the field for 4 months
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ पुलिस थाना में एक युवती ने उपस्थित होकर दुष्कर्म और प्रताड़ना करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. युवती ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसे सूरतगढ़ से छत्तरगढ़ निवासी युवक वीरपाल बावरी बहला-फुसलाकर भगा लाया और 4 माह तक अपने साथ रखा और दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी युवक और उसके माता-पिता व भाई सहित पूरे परिवार ने साथ भी दिया. इसके बाद उसके जेवरात भी छीन लिए गए. छत्तरगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.
छत्तरगढ़ एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को दी रिपोर्ट में युवती का आरोप है कि 10 माह पूर्व छत्तरगढ़ निवासी वीरपाल बावरी उसे सूरतगढ़ से बहला-फुसलाकर लेकर आया और उसने 465 आरडी में कोल्डड्रिंक्स में नशीली दवाई पिलाई और उसके साथ बज्जू के पास किसी खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. उसे डरा धमकाकर चार माह तक खेत में रखा और उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे बिरधवाल हेड घर ले गया और 10 दिन रखकर दुष्कर्म किया. युवती ने बताया कि आरोपी के भाई राजेन्द्र, मां मगना और पिता मूंसीराम ने भी इस कृत्य में सहयोग किया. जब उसने इसका विरोध किया तो बाद में उसके जेवरात छीन लिए और घर से निकाल दिया. एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.