
Electrician dies due to electric shock in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के मुक्ताप्रसाद इलाके में करंट लगने से एक विद्युतकर्मी की इलाज के दौरान 2 दिन बाद आज मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व मोहल्लावासियों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया है. बिजली कंपनी द्वारा सेफ्टी के लिए पुख्ता संसाधन उपलब्ध नहीं करवाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. धरने में पूर्वमंत्री गोविंदराम मेघवाल, नाल के पूर्व सरपंच श्रीराम रामावत, नोखा के युवा नेता मगनाराम केड़ली, पार्षद सुभाष स्वामी सहित सैंकड़ों लोग पहुंचे हैं. धरनार्थी मृतक तेजकरण मेघवाल के आश्रितों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा मुआवजा व इस मौत के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि मृतक तेजकरण मेघवाल पुत्र गोविंदराम मेघवाल मुक्ताप्रसाद के भीमनगर निवासी बिजली कंपनी में कार्य करता था. 2 दिन पहले काम करने के दौरान उसे करंट लगा, जिसके बाद से पीबीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा था लेकिन आज उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद बिजली कंपनी पर काम के दौरान सेफ्टी के संसाधन मुहैया नहीं करवाने के आरोप लगाए हैं. जिसे लेकर पीबीएम मोर्चरी पर धरना जारी है. मृतक तेजकरण तीन बच्चियों का पिता था.